नाबालिग ने किया विष पान , मौत
पथरगामा. थाना क्षेत्र के हिलावै गांव में 15 वर्षीय नाबालिग विष पान करने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार दिन के 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय आशा कुमारी हिलावै गांव में नाना त्रिदेव मंडल के घर रह रही थी. आठ बजे सुबह नाना श्री सिंह बकरी चराने गये थे. वापस घर […]
पथरगामा. थाना क्षेत्र के हिलावै गांव में 15 वर्षीय नाबालिग विष पान करने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार दिन के 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय आशा कुमारी हिलावै गांव में नाना त्रिदेव मंडल के घर रह रही थी. आठ बजे सुबह नाना श्री सिंह बकरी चराने गये थे. वापस घर आये तो देखा की उनकी नतनी खाट पर अचेता अवस्था में पड़ी हुई है. ग्रामीण जुटे व पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद गांव पहंुचे और मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला विष पान से मौत हो सकती है. पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा.