महगामा इंटर कॉलेज में कामन रूम का प्राचार्य ने किया उदघाटन
11 लाख की लागत से हुआ निर्माणतसवीर:22 फीता काट कर उदघाटन करते प्राचार्यप्रतिनिधि,महगामाप्रखंड के इंटर कॉलेज में नव निर्मित कॉमन रूम का उदघाटन प्राचार्य परमानंद प्रसाद ने फीता काट कर किया. कॉमन रूम का निर्माण एनटीपीसी के ओर से 11 लाख की लागत से सामाजिक दायित्व योजना के तहत निर्माण कार्य कराया गया है. प्राचार्य […]
11 लाख की लागत से हुआ निर्माणतसवीर:22 फीता काट कर उदघाटन करते प्राचार्यप्रतिनिधि,महगामाप्रखंड के इंटर कॉलेज में नव निर्मित कॉमन रूम का उदघाटन प्राचार्य परमानंद प्रसाद ने फीता काट कर किया. कॉमन रूम का निर्माण एनटीपीसी के ओर से 11 लाख की लागत से सामाजिक दायित्व योजना के तहत निर्माण कार्य कराया गया है. प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय के सचिव नवल किशोर ने विद्यालय की समस्या को लेकर पिछले दिनों केंद्रीय सूचना आयुक्त यशोबर्द्धन आजाद को ज्ञापन सौंपा था. इस पर यशोबर्द्धन आजाद द्वारा एनटीपीसी के पदाधिकारियों को समस्या से अवगत कराते हुए निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया था. इस पर एनटीपीसी ने पहल करते हुए कॉमन रूम का निर्माण कार्य पूरा कराया. भवन का निर्माण कार्य एक वर्ष पूर्व ही शुरू किया गया था. साथ ही दो लाख के मूल्य की लागत का बेंच व डेस्क आदि भी कॉलेज को मुहैया कराया गया है. इस अवसर पर विद्यालय की सैकड़ों छात्राएं मौजूद थी. मौके पर एनटीपीसी के पदाधिकारी सहित शिक्षक कालीदास भारती, सज्जन हजारी, मलयकांति दास, रामदेव यादव, अख्तर इमाम, परवीन कुमार दास आदि थे.