गोड्डा : शिवपुर मोहल्ले के मुख्य मार्ग में मंगलवार को बोलेरो के धक्के से आठ वर्षीय सौरभ कुमार घायल हो गया. सड़क पार करने के क्रम में बालक अचानक वाहन की ओर दौड़ गया.
इस क्रम में बोलेरो का चक्का बालक के पैर पर चढ़ गया. इस कारण उसका पैर कुचला गया. स्थानीय लोगों में बबलू कुमार, डब्लू कुमार, वार्ड पार्षद संजीव गुप्ता ने मदद कर सदर अस्पताल इलाज के लिये पहुंचाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिये उसे भागलपुर रेफर कर दिया. गुलजार बाग निवासी गुड्डू मंडल के पुत्र सौरभ कुमार है. इधर, बोलेरो चालक ने घायल बालक को अस्पताल से भागलपुर पहुंचाया. बच्चे के इलाज में भी संवेदनशीलता दिखायी.