आपसी रंजिश में मारपीट, तीन घायल
-तीनों अस्पताल में भरतीनगर प्रतिनिधि, गोड्डानगर थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव में शाम के वक्त मारपीट की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. पुलिस को दिये फर्द बयान में घायलों ने बताया कि पुनसिया गांव में शाम करीब चार बजे आरोपी धनंजय मंडल […]
-तीनों अस्पताल में भरतीनगर प्रतिनिधि, गोड्डानगर थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव में शाम के वक्त मारपीट की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. पुलिस को दिये फर्द बयान में घायलों ने बताया कि पुनसिया गांव में शाम करीब चार बजे आरोपी धनंजय मंडल व उसके पुत्र प्रफुल्ल मंडल ने लाठी, फरसा से पप्पू मंडल (35) वर्ष उसकी पत्नी रेशमी देवी (30) वर्ष व उसकी मां कंुती देवी (50) वर्ष के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ पूजा जायसवाल द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. घायलों ने पुलिस को यह भी बताया कि दोनों आरोपित शराब के नशे में धुत थे. दबंगई करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इसके पूर्व भी आपसी रंजिश में दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो चुकी है. बताया गया कि पप्पू मंडल ठेला चला कर किसी तरह अपने परिवार की परवरिश करता है. घायल अवस्था में ही पप्पू मंडल स्वयं ठेला चला कर घायल मां व पत्नी को पहले थाना लेकर पहुंचा. थाना से तुरंत घायलों को सर्व प्रथम इलाज कराने के लिये अस्पताल भेजा गया. बाद में नगर थाना की पुलिस द्वारा घायलों का फर्द बयान दर्ज किया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है…………..तस्वीर: 01 से 03 तक घायलों की