ओके::बढ़ती ठंड को लेकर प्रशासन ने बांटे कंबल
तसवीर: 15 कंबल बांटते नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व वार्ड पार्षदप्रतिनिधि, गोड्डा बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत द्वारा शहर के वार्ड संख्या 13 में कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण शिविर का आयोजन वार्ड 13 […]
तसवीर: 15 कंबल बांटते नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व वार्ड पार्षदप्रतिनिधि, गोड्डा बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत द्वारा शहर के वार्ड संख्या 13 में कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण शिविर का आयोजन वार्ड 13 के पार्षद मुकेश भगत द्वारा किया गया था. इस दौरान श्री भगत ने बताया कि ठंड को लेकर उपायुक्त द्वारा अविलंब कंबल बांटने का निर्देश दिया गया है. पूर्व में भी प्रति वार्ड 75 कंबल की आपूर्ति कर कंबल बांट दिया गया था. इसके बाद भी जरूरत के हिसाब से कंबल का वितरण किया गया है. वार्ड 13 के अशोक दास, भोला मेहतर, पिंकु लैया, रफीकन बीबी, कौशल्या देवी आदि के बीच कंबल बांटा गया. वहीं शहर के शिवपुर मुहल्ले में भी शिवपुर तालाब से सटे गरीबों के बीच वार्ड पार्षद संजना सिंह की मौजूदगी में कंबल वितरण किया गया. वार्ड दो के घटम लैया, कैलू राउत, हरि राय, मो सुनीता, यशोदा, छेदनी, वासुदेव राउत के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सभी वार्डों में घूम-घूम कर बांटे गये कंबल का सत्यापन भी कराया जा रहा है. ताकि वास्तविक लाभुकों को इसका लाभ मिल सके. मौके पर बुलबुल सिंह, नगर पंचायत कर्मी भास्कर कुमार आदि उपस्थित थे.