जे-टेट सफल अभ्यर्थियों की बैठक नौ को
गोड्डा. शहीद स्तंभ परिसर में जे-टेट सफल अभ्यर्थी की बैठक नौ जनवरी को होगी. अध्यक्ष अमन कुमार साह ने बताया कि दिन के तीन बजे से होने वाली बैठक में नियुक्ति नियमावली को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा. सभी सफल अभ्यर्थी को बैठक में भाग लेने की अपील की है.——————————कृषक मित्र की बैठक नौ कोगोड्डा. […]
गोड्डा. शहीद स्तंभ परिसर में जे-टेट सफल अभ्यर्थी की बैठक नौ जनवरी को होगी. अध्यक्ष अमन कुमार साह ने बताया कि दिन के तीन बजे से होने वाली बैठक में नियुक्ति नियमावली को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा. सभी सफल अभ्यर्थी को बैठक में भाग लेने की अपील की है.——————————कृषक मित्र की बैठक नौ कोगोड्डा. कृषक मित्र संघ की बैठक नौ जनवरी को होगी. अग्रसेन भवन में होनी वाली बैठक में कृषक मित्र अपनी समस्याओं को रखेंगे. यह जानकारी जिला अध्यक्ष अमरकांत प्रसाद ने दी. बताया कि 12 बजे से होने वाली बैठक में सभी कृषक मित्र को बुलाया गया है.