मेहरमा : बीआरसी भवन में सोमवार को पारा शिक्षकों को बेहतर विद्यालय प्रबंधन व शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने की जानकारी दी गयी. इसमें प्रखंड के 38 तथा ठाकुरगंगटी के 11 पारा शिक्षकों ने भाग लिया.
प्रशिक्षक कुंज बिहारी सिंह व देवकांत भगत ने पारा शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सुधार लाने, विद्यालय आधारित समस्या को विद्यालय स्तर पर सुलझाने, पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से विद्यालय में शिक्षण का स्तर बरकार रखने, बच्चों की उपस्थिति को लेकर बेहतर प्रबंधन के गुर सीखाये.