22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता से मिटेगी कुरीतियां

गोड्डा : जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सात दिनों तक चलने वाले विभागीय प्र्दशनी का उदघाटन डीसी के रविकुमार ने फीता काटकर किया गया. श्री कुमार के साथ एसडीओ पवन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र हेंब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री कुमार ने लगे प्रदर्शनी का मुआयना करते हुए कहा कि सरकार की पहल से […]

गोड्डा : जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सात दिनों तक चलने वाले विभागीय प्र्दशनी का उदघाटन डीसी के रविकुमार ने फीता काटकर किया गया. श्री कुमार के साथ एसडीओ पवन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र हेंब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे.

श्री कुमार ने लगे प्रदर्शनी का मुआयना करते हुए कहा कि सरकार की पहल से लगायी प्रदर्शनी से लोगों में जागरूकता आयेगी. इसमें मुख्य रूप से मनरेगा, स्वच्छता डायन तंत्रमंत्र जैसी कुरीतियों के निवारण के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा.

विभिन्न सरकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी

मुख्य रूप से जिले में चल रहे मनरेगा के प्रति मजदूरों को जागरूक करने पर बल दिया गया है. जिसमें मजदूरों को काम के बदले प्रतिदिन 200 सौ रुपये की दर से भुगतान की जानकारी दी गयी. वहीं मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत गरीबों को दिये जाने वाले सरकारी लाभ की जानकारी, लड़की की शादी की उम्र सीमा 18 वर्ष, महिलाओं के लिए भरणपोषण भत्ता आदि की सरकार की ओर से व्यवस्था, किसानों को उन्नत बनाने के लिए कृषि को लेकर जागरूक किया जाना शामिल है.

खेती कार्य में शामिल मछली पालन, बकरा पालन मुर्गी पालन जैसे आधारित व्यवस्था से जीवन शैली में बदलाव आदि की जानकारी के लिए पोस्टर एवं फ्लैक्स हैंड बिल के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है.

कार्यक्रम का संचालन कर रहे जनसंपर्क पदाधिकारी श्री हेंब्रम ने बताया कि 29 जुलाई को कार्यक्रम का समापन होगा. कहा कि मुख्य रूप से आरटीआइ को लेकर लोगों में विशेष जानकारी दी जायेगी.

इस संबंध में प्रधान लिपिक अशोक सिन्हा द्वारा कागजात उपलब्ध कराया जा रहा है. देवघर में श्रावणी मेले में भक्तों के लिए उपलब्ध कराये गये सुविधा की जानकारी फ्लैक्स लगा कर दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें