ओके :: महादेवकित्ता ने बना फुटबॉल चेंपियन

शाहपुर बेलडीहा को दो गोल से हरायाप्रतिनिधि, बसंतराय केथिया पंचायत के शाहपुर बेलडीहा के ग्रीन पार्क खेल मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके फाइनल में महादेवकित्ता ने शाहपुर बेलडीहा को दो गोल से पराजित किया. महादेवकित्ता के हरफनमौला खिलाड़ी संदीप टुडू ने दोनों गोल दागा. अंत में सफल टीम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 12:03 AM

शाहपुर बेलडीहा को दो गोल से हरायाप्रतिनिधि, बसंतराय केथिया पंचायत के शाहपुर बेलडीहा के ग्रीन पार्क खेल मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके फाइनल में महादेवकित्ता ने शाहपुर बेलडीहा को दो गोल से पराजित किया. महादेवकित्ता के हरफनमौला खिलाड़ी संदीप टुडू ने दोनों गोल दागा. अंत में सफल टीम के खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया गया. मध्य विद्यालय विसनपुर के शिक्षक मो फारूख आलम ने विजेता टीम को 1500 रुपये व उपविजेता टीम को 1300 रुपये नकद पुरस्कार दिया. इस अवसर पर मो इम्तियाज आलम, सचिव खुशतर आलम, रफी अली आदि थे……….तस्वीर: 16 विजेता टीम के खिलाड़ी