क ृषक मित्रों की हुई बैठक

तस्वीर: 21 बैठक के दौरान कृषक मित्रबोआरीजोर. प्रखंड के सभागार भवन में कृषक मित्र की बैठक बीडीओ विजय मरांडी की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ श्री मरांडी ने कृषक मित्रों को केसीसी फॉर्म भरने का निर्देश दिया. प्रत्येक कृषक मित्र को 30 फॉर्म भर कर जमा करने की बातों पर बल दिया गया. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 12:03 AM

तस्वीर: 21 बैठक के दौरान कृषक मित्रबोआरीजोर. प्रखंड के सभागार भवन में कृषक मित्र की बैठक बीडीओ विजय मरांडी की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ श्री मरांडी ने कृषक मित्रों को केसीसी फॉर्म भरने का निर्देश दिया. प्रत्येक कृषक मित्र को 30 फॉर्म भर कर जमा करने की बातों पर बल दिया गया. उन्होंने कहा कि बोआरीजोर में कुल 148 कृषक मित्र हैं. सभी कृषक मित्र अगर समय पर फॉर्म जमा नहीं करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान बीएओ संजीव कुमार संत, जीपीएस विपिन बिहारी, कृषक मित्र रोधन राय, बुद्धनारायण सिंह, भैरोलाल मुर्मू, संझला मुर्मू, जितेंद्र हांसदा, शफीक आलम मौजूद थे.