चट मंगनी पट ब्याह, पिया के घर विदा हुई ललिता

गोड्डा : थोड़ी देर पहले हुई शादी की चरचा. लड़के ने भरी हामी और तुरंत रचायी गयी शादी. यह बात सुनने में भले ही कुछ अटपटा लगे, लेकिन सोमवार की रात कुद ऐसा ही लोहिया नगर मुहल्ले में हुआ. रात के आठ बज रहे थे. कहलगांव से टेंपो ले कर अनूप अभी लोहिया नगर पहुंचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 2:18 AM

गोड्डा : थोड़ी देर पहले हुई शादी की चरचा. लड़के ने भरी हामी और तुरंत रचायी गयी शादी. यह बात सुनने में भले ही कुछ अटपटा लगे, लेकिन सोमवार की रात कुद ऐसा ही लोहिया नगर मुहल्ले में हुआ. रात के आठ बज रहे थे. कहलगांव से टेंपो ले कर अनूप अभी लोहिया नगर पहुंचा था.

घर के लोग खानेपीने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान मुहल्ले के कुछ लोगों से बात करने लगा. बात ही बात में शादी की चर्चा छिड़ गयी. अनूप को मुहल्ले की लड़की ललिता से शादी के लिए प्रस्ताव दिया.

अनूप ने भी हामी भर दी. इसके बाद स्थानीय वार्ड पार्षद मुकेश कुमार, टाइगर मोबाइल लक्ष्मण सिंह, दुर्गा सिंह, नील रंजन वर्मा, संजीव कु मार, विकास कुमार, संजय कुमार वर्मा, दिवाकर कुमार, दिनेश यादव, कुंदन कुमार, नंदू वर्मा, तथा रोहित कुमार, राजेश महतो ने मिल कर शादी की तैयारी कुछ देर में ही पूरी कर लिया.

विवाह की जानकारी के बाद पारिवारिक टुता को भुलाकर लड़की के चाचा देंवेंद्र भगत, चाची रूबी देवी, महेंद्र भगत, दिनेश भगत, रवींद्र भगत, लड़की का छोटा भाई अनूज भगत, ग्रामीण विनोद भगत, सदर प्रखंड के कठौन गांव से मंदिर पहुंचे.

महिलाओं ने गाया मंगल गीत

पूर्णिमा की रात विवाह के दौरान मुहल्ले की काफी महिलाएं भी विवाह स्थल पर पहुंच गयी. और मंगल गीत गा कर वरवधू के सफल दांपत्य जीवन की कामना की. महिलाओं में सुनीता पूर्वे, सुनीता साह, विभा कुमारी पूव्रे, किरण सिंह, शकुंतला देवी, पूनम देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version