ओके::सामाजिक कार्यकर्ता ने गरीबों के बीच बांटे कंबल

तसवीर:01 में कंबल बांटते परिजनगोड्डा. शहर के चपरासी टोला मुहल्ले में शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता ग्यासुद्दीन उर्फ तेजू ने गरीबों के बीच कंबल बांटा. मो तेजू ने बताया कि ठंड को देखते हुए गरीबों के बीच कंबल बांटा गया है. वितरण का कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित था. कंबल पाकर गरीब परिवारों ने राहत की सांस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:03 PM

तसवीर:01 में कंबल बांटते परिजनगोड्डा. शहर के चपरासी टोला मुहल्ले में शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता ग्यासुद्दीन उर्फ तेजू ने गरीबों के बीच कंबल बांटा. मो तेजू ने बताया कि ठंड को देखते हुए गरीबों के बीच कंबल बांटा गया है. वितरण का कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित था. कंबल पाकर गरीब परिवारों ने राहत की सांस ली. इस दौरान मो शाहबुद्दीन व मो नसीम ने भी कंबल का वितरण किया.