ओके::ठंड लगने से एक की मौत

पथरगामा. कुरावा पंचायत अंतर्गत उदयपुरा गांव के बुचो मांझी (35 वर्ष) की ठंड से मौत हो गयी. उसकी पत्नी अंजति देवी व मां शुकरी ने बताया कि बुचो मांझी ईंट बनाने का कार्य करता था. शुक्रवार को हर दिन की तरह ईंट बनाने के लिए सरैया गांव गया था. घर लौटने में देर शाम हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:03 PM

पथरगामा. कुरावा पंचायत अंतर्गत उदयपुरा गांव के बुचो मांझी (35 वर्ष) की ठंड से मौत हो गयी. उसकी पत्नी अंजति देवी व मां शुकरी ने बताया कि बुचो मांझी ईंट बनाने का कार्य करता था. शुक्रवार को हर दिन की तरह ईंट बनाने के लिए सरैया गांव गया था. घर लौटने में देर शाम हो गयी. घर लौटने के थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गयी.