ओके :: राजद ने की विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा

संगठन मजबूत नहीं, इसलिए हारे : संजय यादवप्रतिनिधि, बसंतराय बसंतराय प्रखंड के उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को राजद की ओर विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मो अलीमउद्दीन ने की. पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने कहा कि संगठन मजबूत नहीं होने से हार मिली है. हार को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 10:03 PM

संगठन मजबूत नहीं, इसलिए हारे : संजय यादवप्रतिनिधि, बसंतराय बसंतराय प्रखंड के उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को राजद की ओर विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मो अलीमउद्दीन ने की. पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने कहा कि संगठन मजबूत नहीं होने से हार मिली है. हार को लेकर किसी पर आरोप प्रत्यारोप नहीं करना है. प्रदेश से लेकर जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर तक संगठन की मजबूती होती तो हार नहीं होता. संगठन से जनता की समस्या का समाधान होता है. विधायक और मंत्री विकास करते हैं. लेकिन संगठन से विधायक की जीत व हार होती है. इस अवसर पर जाहिद इकबाल, मो ऐहतेशामूल हक, नूर मोहम्मद, डॉ जहीरउद्दीन, मो जमालउद्दीन, बनारसी यादव, प्रमोद यादव, कै सर परवेज, नसीम अख्तर,अनजर अहमद आदि थे……….तस्वीर: 11 संबोधन करते पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव व उपस्थित लोग

Next Article

Exit mobile version