ओके:: नये साल पर पुलिस प्रशासन ने सुंदर डैम में किया सेलिब्रेट
एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की क्र ाइम मीटिंग पेंडिंग केस का अविलंब करें निष्पादन: एसपी प्रतिनिधि, बोआरीजोर संुदर डैम के पहाड़ी क्षेत्र में शनिवार को एसपी अजय लिंडा की अध्यक्षता में क्र ाइम बैठक हुई. श्री लिंडा ने कहा कि पेंडिंग केस का निष्पादन अविलंब करें. थाना में किसी भी प्रकार की सूचना […]
एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की क्र ाइम मीटिंग पेंडिंग केस का अविलंब करें निष्पादन: एसपी प्रतिनिधि, बोआरीजोर संुदर डैम के पहाड़ी क्षेत्र में शनिवार को एसपी अजय लिंडा की अध्यक्षता में क्र ाइम बैठक हुई. श्री लिंडा ने कहा कि पेंडिंग केस का निष्पादन अविलंब करें. थाना में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत कार्रवाई करने की दिशा में कार्य करें. दिसंबर माह में किसी भी थाना में कोई भी लूट, हत्या, डकैती का के स दर्ज नहीं किया गया है. इसी तरह के माहौल बनाये रखें. श्री लिंडा ने पुलिस पदाधिकारी को छापेमारी व तामील करने को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्देश दिये. इस मौके पर एसडीपीओ राजेश कुमार, डीएसपी अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक आदि थे.पिकनिक को उठाया आनंद शनिवार को पुलिस प्रशासन की पूरी टीम ने संुदर डैम में नये साल को लेकर पिकनिक का आनंद उठाया. एसपी अजय लिंडा ने भरी पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्राकृतिक छंटा व संुदरता का आनंद लिया गया. सामूहिक भोज में शामिल हुए पुलिस पदाधिकारीनये साल को पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस पदाधिकारियों के साथ बेहतर तरीके से सेलिब्रेट करने के बाद सामूहिक भोज का आनंद उठाया गया…तस्वीर: 20 सुंदर डैम का आनंद उठाते एसपी अजय लिंडा व साथ में पुलिस पदाधिकारी