महिला कोषांग की बैठक में 31 मामले में हुई सुनवाई

एक दंपति को दी गयी विदाईतस्वीर: 01 सुनवाई क रते क ोषांग सदस्यनगर प्रतिनिधि,गोड्डारविवार को नगर प्रभाग के पुलिस महिला कोषांग की बैठक वरीय सदस्य मुजीव आलम की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान 31 मामले में सुनवाई हुई, एक मामले में सहमति बनने पर विदाई दी गयी. सदस्यों ने जानकारी में बताया कि मालदा जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 7:02 PM

एक दंपति को दी गयी विदाईतस्वीर: 01 सुनवाई क रते क ोषांग सदस्यनगर प्रतिनिधि,गोड्डारविवार को नगर प्रभाग के पुलिस महिला कोषांग की बैठक वरीय सदस्य मुजीव आलम की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान 31 मामले में सुनवाई हुई, एक मामले में सहमति बनने पर विदाई दी गयी. सदस्यों ने जानकारी में बताया कि मालदा जिला के भालुक ा बाजार की रहने वाली पूर्णिमा देवी व ठाकुरगंगटी प्रखंड के माणिकपुर भगैया के रहने वाले रंजीत राय के बीच चल रहे विवादों को खत्म करा कर विदाई दी गयी. बताया कि पति-पत्नी में घरेलु विवाद को लेकर करीब नौ वर्षों से अलग रह रहे थे. पत्नी द्वारा पति को अपनाने की खातिर नौ वर्षों तक इंतजार किया. कोषांग सदस्यों की पहल से विवाद को समाप्त कर दोनों पक्ष को 14 अप्रैल को नगर थाना इंस्पेक्टर सह कोषांग सचिव के समक्ष हाजिर होकर खैरियत रिपोर्ट देने को कहा गया है. सदस्यों ने बताया कि सुनवाई के क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुल 31 मामलों में विभिन्न पक्षों को सुना गया. किंतु अन्य मामलों में दोनों पक्षों की सहमति नहीं होने से और वादों का निष्पादन नहीं किया जा सका. सभी पक्षकारों को पुन: अगले रविवार कोषांग बुलाया गया है. इस दौरान कोषांग सदस्य मो जियाउद्दीन, जयप्रकाश यादव, मुन्नी रानी, महिला पुलिस पुनीता कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version