शिक्षक नियुक्ति नियमावली में सुधार करे सरकार: वेणु

तस्वीर: 08 वेणु चौबे कीनगर प्रतिनिधि,गोड्डाझाविमो महिला मोरचा जिलाध्यक्ष वेणु चौबे ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया नियमावली में बदलाव किये बिना शिक्षक ों की नियुक्ति करना चाहती है. जो गलत मंशा का परिचायक है. वर्तमान नियुक्ति प्रक्रिया विसंगतियों से भरा है. इस नियुक्ति प्रक्रिया में जिले के जे-टेट सफल अभ्यर्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:03 PM

तस्वीर: 08 वेणु चौबे कीनगर प्रतिनिधि,गोड्डाझाविमो महिला मोरचा जिलाध्यक्ष वेणु चौबे ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया नियमावली में बदलाव किये बिना शिक्षक ों की नियुक्ति करना चाहती है. जो गलत मंशा का परिचायक है. वर्तमान नियुक्ति प्रक्रिया विसंगतियों से भरा है. इस नियुक्ति प्रक्रिया में जिले के जे-टेट सफल अभ्यर्थियों का भला नहीं हो सकता है. मेघा सूची के आधार पर सरकार नियुक्ति करना चाहती है. जबकि झारखंड बोर्ड, सीबीएसइ बोर्ड के अंकों के प्रतिशत में जमीन आसमान का अंतर है. झारखंड बोर्ड में कम ही विद्यार्थी 90 प्रतिशत अंक ला पाता है. जबकि सीबीएसइ बोर्ड में 90 प्रतिशत अंक लाना आसान बात है. उसी तरह बिहार व झारखंड के इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट में काफी अंतर है. इस नियुक्ति प्रक्रिया में शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के प्राप्तांक को मूल आधार नहीं बनाया गया है. भारत वर्ष के सबसे सम्मानजनक प्रतियोगिता परीक्षा आइएएस, आइपीएस तक की परीक्षा में प्रतियोगिता परीक्षा के प्राप्तांक को ही मूल आधार बनाया जाता है. श्रीमति चौबे ने कहा कि वर्तमान सरकार अगर पुरानी सरकारों की गलतियों सेसबक नहीं लेती है और नियमावली में सुधार नहीं करती है तो यह टेट सफल अभ्यर्थियों के साथ सीधे तौर पर धोखा होगा. मेरी सरकार से मांग है कि सरकार शिक्षक नियुक्त नियमावली में सुधार कर जिले के टेट सफल अभ्यर्थियों व पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति करे.

Next Article

Exit mobile version