चापानल की मरम्मत न होने से ग्रामीणों में आक्रोश
प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के चजरा गांव में सोहराय पर्व पर भी चापानल की मरम्मती नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. गांव की आबादी चार सौ के करीब है. बीते छह माह से चापानल खराब है. गांव के आदिवासी समुदाय को चापानल के अभाव में पीने की पानी के लिये जदोजहद करनी पड़ रही है. टोले […]
प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के चजरा गांव में सोहराय पर्व पर भी चापानल की मरम्मती नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. गांव की आबादी चार सौ के करीब है. बीते छह माह से चापानल खराब है. गांव के आदिवासी समुदाय को चापानल के अभाव में पीने की पानी के लिये जदोजहद करनी पड़ रही है. टोले में बचे एकमात्र चापानल से ग्रामीणों की प्यास बुझाने को मजबूर है. किसी तरह गांव के आदिवासी परिवार जीवन यापन करने को मजबूर है. ग्रामीण होपनमय मुर्मू, तालामय मुर्मू, बिट्टु किस्कू ने बताया कि खराब चापानल को पंचायत में ठीक कराये जाने के लिए विभाग को अवगत कराया गया है. पंचायत के मुखिया को भी इससे अवगत करा दिया गया है, लेकिन किसी ने अब तक इस मामले में पहल नहीं की है. इससे ग्रामीण अक्रोशित है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब चापानल ठीक कराये जाने की मांग की है.