ओके:: अगलगी में एक घर जल कर राख, नुकसान
— पीडि़त परिवार को प्रखंड प्रशासन की ओर से अब तक नहीं मिली आर्थिक सहायतातस्वीर: 17 सांसद प्रतिनिधि अरुण साहा पीडि़त परिवार को सामग्री देते, 18 जला घर दिखाती पीडि़त परिवार की महिलाएं नगर प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड क्षेत्र के सैदापुर पंचायत के मध्य टोला में अगलगी की घटना में मजदूर रोहित मंडल का घर जल […]
— पीडि़त परिवार को प्रखंड प्रशासन की ओर से अब तक नहीं मिली आर्थिक सहायतातस्वीर: 17 सांसद प्रतिनिधि अरुण साहा पीडि़त परिवार को सामग्री देते, 18 जला घर दिखाती पीडि़त परिवार की महिलाएं नगर प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड क्षेत्र के सैदापुर पंचायत के मध्य टोला में अगलगी की घटना में मजदूर रोहित मंडल का घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात करीब एक बजे चूल्हे से निकली चिंगारी ने मजदूर का घर जला दिया. पीडि़त परिवार ने बताया कि ठंड के कारण खाना बनाने के बाद चूल्हे में आग ताप कर हम सो गये. इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से घर जल गया. अगलगी की इस घटना में घर के साथ एक बकरी, कपड़े, बरतन सहित सब कुछ जल कर राख हो गया. घटना के सूचना के बाद भी अंचल प्रशासन की ओर से मजदूर के परिवार को कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है. घटना की सूचना पाकर रविवार को सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण साहा गांव पहुंचे और पीडि़त परिवारों से मिले. उन्होंने दूरभाष पर उपायुक्त व सीओ को मामले से अवगत कराते हुए मुआवजा देने की मांग की. श्री साहा द्वारा पीडि़त परिवारों के बीच खाद्य सामग्री, धोती, साड़ी, गरम कपड़े का वितरण किया गया. इस दौरान भाजपा नेता आलोक कुमार, गुंजन कुमार, अजीत झा आदि उपस्थित थे.