ओके::ललमटिया थाना प्रभारी सस्पेंड, बुधराम उरांव को सौंपा पदभार

प्रतिनिधि, गोड्डा ललमटिया थाना प्रभारी उपेंद्र रजक को पुलिस कप्तान अजय लिंडा ने सस्पेंड कर दिया. थाना प्रभारी उपेंद्र रजक पर कर्तव्यहीनता का आरोप है. नये थानेदार के रूप में बुधराम उरांव को पदभार सौंपा गया है. श्री उरांव ने रविवार को ललमटिया थाना का प्रभार लिया. वे इससे पहले पुलिस लाइन में पदस्थापित थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 12:05 AM

प्रतिनिधि, गोड्डा ललमटिया थाना प्रभारी उपेंद्र रजक को पुलिस कप्तान अजय लिंडा ने सस्पेंड कर दिया. थाना प्रभारी उपेंद्र रजक पर कर्तव्यहीनता का आरोप है. नये थानेदार के रूप में बुधराम उरांव को पदभार सौंपा गया है. श्री उरांव ने रविवार को ललमटिया थाना का प्रभार लिया. वे इससे पहले पुलिस लाइन में पदस्थापित थे. गौरतलब है कि नये साल में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने अब तक कर्तव्यहीनता के आरोप में तीन थानेदारों पर कार्रवाई की है. इसके पूर्व एक जनवरी को ही पथरगामा थाना प्रभारी सुधीर कुमार को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित किया गया था. इसके बाद बोआरीजोर थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह को भी पुलिस कप्तान ने निलंबित कर दिया था. महज तीन दिनों के अंदर ललमटिया थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. इसका कारण ललमटिया में कोयला चोरी पर अंकुश नहीं लगाना बताया जाता है. पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस कप्तान अजय लिंडा की नजर अन्य थानेदारों पर भी है. थाना क्षेत्र में हो रहे कामकाज पर पुलिस कप्तान की नजर है. क्राइम की बैठक में दिये गये निर्देश का अनुपालन शत प्रतिशत नहीं होने आदि को भी प्रमुखता से सस्पेंड करने का कारण माना जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version