ओके::राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की अध्यक्ष बनी दीपिका पांडेय सिंह
–उपाध्यक्ष बने सूर्यनारायण हांसदाप्रतिनिधि, बोआरीजोर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ राजमहल परियोजना खनिज समूह की नयी इकाई का गठन किया गया है. कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह को कोलियरी संघ का नया अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं उपाध्यक्ष के पद पर सूर्यनारायण हांसदा को चुना गया है. वहीं नयी कमेटी में एरिया सचिव का पद […]
–उपाध्यक्ष बने सूर्यनारायण हांसदाप्रतिनिधि, बोआरीजोर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ राजमहल परियोजना खनिज समूह की नयी इकाई का गठन किया गया है. कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह को कोलियरी संघ का नया अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं उपाध्यक्ष के पद पर सूर्यनारायण हांसदा को चुना गया है. वहीं नयी कमेटी में एरिया सचिव का पद जे भोक्ता तथा सहायक सचिव के पद पर पवन कुमार भगत, कौशलेश झा व जयशंकर भगत को सौंपा गया है. कोषाध्यक्ष का भार ललित लोहार को दिया गया है. वहीं कार्यसमिति में कुल 22 सदस्यों को रखा गया है. जिसमें मुख्य रूप से अमृत कुंवर, दिलीप बहम, एसके पाठक, वीरेंद्र किस्कू, रामानंद महतो, मजहरूल हक, बाहामुनी सोरेन, अहमद अंसारी, फजलु रहमान, जोसेफ मुर्मू, मनीष मुर्मू आदि के नाम शामिल हैं.