शीत लहरी व कनकनी से जनजीवन प्रभावित

गोड्डा : रविवार को शीत लहरी व कनकनी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा. रविवार की छुट्टी व कड़ाके की ठंड होने के कारण जरूरत मंद लोग ही अपने-अपने घरों से निकले. ठंड से परेशान लोग अपने-अपने जुगाड़ व्यवस्था से जगह-जगह अलाव तापते नजर आये. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मकर संक्रांति तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:42 AM
गोड्डा : रविवार को शीत लहरी व कनकनी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा. रविवार की छुट्टी व कड़ाके की ठंड होने के कारण जरूरत मंद लोग ही अपने-अपने घरों से निकले. ठंड से परेशान लोग अपने-अपने जुगाड़ व्यवस्था से जगह-जगह अलाव तापते नजर आये.
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मकर संक्रांति तक कड़ाके की ठंड रहेगी. हवा चलने से कनकनी अभी दो तीन दिनों तक रहने की बात कही जा रही है. इधर, चिकित्सकों ने कहा कि इस तरह के ठंड में खास कर बच्चे व बुजुर्ग को पूरी तरह गर्म कपड़े पहन कर ही घर से बाहर निकलना चाहिए. वहीं जिले में ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
बावजूद प्रमुख स्थानों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कराया पाया है. यहां तक की सदर अस्पताल परिसर में भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे अस्पताल में भरती रोगी के परिजनों व यहां काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी हो रही है. रविवार को ठंड बचने के लिये अस्पताल में उपस्थित कर्मियों ने इधर-उधर से बांस जुगाड़ कर अलाव जलाया.