वाहन चालक ने इलाज के क्रम में तोड़ा दम

गोड्डा : शनिवार को देर शाम हाट से लौटने के क्रम में मैजिक व ट्रैक्टर की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल चालक अमरजीत यादव की मौत इलाज के दौरान हो गयी. चालक अमरजीत मेहरमा के सिंघाड़ी गांव का रहनेवाला बताया जाता है. मालूम हो कि ललमटिया थाना क्षेत्र के गोरखपुर के पास दोनों वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:43 AM
गोड्डा : शनिवार को देर शाम हाट से लौटने के क्रम में मैजिक व ट्रैक्टर की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल चालक अमरजीत यादव की मौत इलाज के दौरान हो गयी. चालक अमरजीत मेहरमा के सिंघाड़ी गांव का रहनेवाला बताया जाता है.
मालूम हो कि ललमटिया थाना क्षेत्र के गोरखपुर के पास दोनों वाहन की भिड़ंत के बाद मैजिक का वाहन चालक अमरजीत के दोनों पैर टूट गये थे. प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया गया था. चिकित्सकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक को अंदरूनी चोटें भी आयी थी. रविवार को इलाज के क्रम में चालक की मौत हो गयी.
जिला परिषद उपाध्यक्ष ने डीसी से की वार्ता
इस बाबत जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साह ने मृत चालक अमरजीत यादव को मदद व मुआवजा दिलाने के लिए उपायुक्त राजेश कुमार शर्मा से भी वार्ता की.बताया कि उपायुक्त द्वारा मृत चालक के परिजन को हरसंभव मदद दिये जाने का आश्वासन भी दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version