अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा चरमराई

गोड्डा : मुख्य सचिव के आदेश के बाद जिले में प्रतिनियुक्त चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को पदस्थापन वाले स्थान पर भेज दिया गया है. इससे सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा चरमरा गयी है. अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पहले से ही कमी थी. उस पर अस्पताल में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक को विरमित कर देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:43 AM
गोड्डा : मुख्य सचिव के आदेश के बाद जिले में प्रतिनियुक्त चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को पदस्थापन वाले स्थान पर भेज दिया गया है. इससे सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा चरमरा गयी है.
अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पहले से ही कमी थी. उस पर अस्पताल में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक को विरमित कर देने से इलाज के काम में असर पड़ रहा है. रविवार की छुट्टी के बावजूद सिविल सजर्न डॉ सीके शाही स्वयं अस्पताल पहुंचे और रोगियों का इलाज किया.
जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव के आदेश के बाद गत दिनों उपायुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम की बैठक के बाद 17 चिकित्सक व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. डीसी राजेश कु मार शर्मा, डीडीसी पवन कुमार व सीएस डॉ सीके शाही की बनी टीम द्वारा चिकित्सक व कर्मियों को विभिन्न स्थानों में प्रतिनियुक्त किया गया है.
इन चिकित्सकों व कर्मियों का हुआ पदस्थापन
टीम द्वारा डॉ चमकलाल वैद्य को एडिशनल पीएचसी सरौनी से सदर अस्पताल, डॉ दिलीप कु मार ठाकुर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपहाड़ी से सदर अस्पताल, डॉ केएन चौधरी को सदर प्रखंड से सदर अस्पताल, डॉ अवधेश कुमार सिंह को रेफरल अस्पताल बोआरीजोर से रेफरल अस्पताल ठाकुरगंगटी, डॉ दीपक कुमार को एडिशनल पीएचसी डमरूहाट से एडिशनल पीएचसी बसंतराय प्रतिनियुक्त किया गया है.
जबकि जिला कुष्ठ कार्यालय से परिचारिका श्रेणी-ए नमीता हेंब्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट से रंजू कुमारी, बरमसिया उप स्वास्थ्य केंद्र से एएनएम फिलोमीना सोरेन, गांधीग्राम उप स्वास्थ्य केंद्र से पुष्पा श्रीवास्तव, बरारी उप स्वास्थ्य केंद्र से एएनएम अंजू कुमारी, बड़ी कल्याणी स्वास्थ्य उप केंद्र से एएनएम ललिता कुमारी, कुटनीपाथर उप स्वास्थ्य केंद्र से अनुबंध एएनएम सरिता कुमारी, गोरसंडा उप स्वास्थ्य केंद्र से अनुबंध एएनएम उषा कुमारी, कौड़ी बहियार उप स्वास्थ्य केंद्र से अनुबंध एएनएम सरिता कुमारी, सुंदरपहाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अनुबंध एएनएम रेखा कुमारी, स्वास्थ्य उप केंद्र करमाटांड़ से अनुबंध एएनएम अनिता कुमारी, स्वास्थ्य उप केंद्र महेशकुतरो से अनुबंध एएनएम सुनीता मरांडी को सदर अस्पताल प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.
वहीं, सदर अस्पताल से सजर्न चिकित्सक डॉ अजय कुमार झा व अस्पताल में फैमिली प्लानिंग के तहत नसबंदी व बंध्याकरण करने वाले चिकित्सक डॉ तारा शंकर झा को अस्पताल से हटाये जाने के कारण परेशानी का सबब बन गया है. वहीं ऑपरेशन थियेटर से पट्टी बंधक विशेषज्ञ कर्मियों को हटा देने से दुर्घटना में घायल लोगों के मरहम पट्टी के कार्य पर असर पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version