उपस्वास्थ्य केंद्र खरियानी उपेक्षा का शिकाड़
तस्वीर: 20 स्वास्थ्य उपस्वास्थ्य केंद्र खरियानीप्रतिनिधि, पथरगामापथरगामा प्रखंड अंतर्गत खरियानी उपस्वास्थ्य केंद्र उपेक्षा का शिकार है. रख रखाव के अभाव में केंद्र की स्थिति बदतर हो गयी है. ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा तो मिलती नहीं लेकिन स्वास्थ्य उपकेंद्र के चाहरदीवारी का मेन गेट के ऊपरी हिस्सा टूट जाने के कारण मवेशी व शरारती तत्वों का […]
तस्वीर: 20 स्वास्थ्य उपस्वास्थ्य केंद्र खरियानीप्रतिनिधि, पथरगामापथरगामा प्रखंड अंतर्गत खरियानी उपस्वास्थ्य केंद्र उपेक्षा का शिकार है. रख रखाव के अभाव में केंद्र की स्थिति बदतर हो गयी है. ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा तो मिलती नहीं लेकिन स्वास्थ्य उपकेंद्र के चाहरदीवारी का मेन गेट के ऊपरी हिस्सा टूट जाने के कारण मवेशी व शरारती तत्वों का अड्डा जरूर बन गया है. घास, झाड़ी व गंदगी उपस्वास्थ्य केंद्र की शोभा बढ़ा रहे है. इस उपस्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत बोहा, बड़हरा, चिलकारा, भलसुंधिया, खरियानी, काला डुमरिया व डुमरिया गांव के ग्रामीण इलाज क राने पहंुचते हैं. केंद्र में एएनएम मीरा कुमारी व ज्योत्सना कुमारी कार्यरत है.—————————-” स्वास्थ्य उपकेंद्र में सुबह आठ बजे से दिन के बारह बजे तक एएनएम को स्वास्थ्य केंद्र में रहना है. भवन की उपेक्षा व सफाई रंग रोगन के लिये एएनएम से जानकारी लेंगे.”-डॉ पीएन दर्वे, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी.