दो गोल दाग सीएससी पोखरिया बना विजेता

तस्वीर: 22 विजेता टीम के साथ अतिथिप्रतिनिधि, मेहरमाईशीपुर क्रीड़ा स्थल पर आठ दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में सीएससी पोखरिया ने दो गोल से जेएचसी ममलखा को हरा क र फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया. बिहार के विधायक अमन पासवान व एनटीपीसी के महाप्रबंधक प्रशांत महापात्रा द्वारा विजेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:03 PM

तस्वीर: 22 विजेता टीम के साथ अतिथिप्रतिनिधि, मेहरमाईशीपुर क्रीड़ा स्थल पर आठ दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में सीएससी पोखरिया ने दो गोल से जेएचसी ममलखा को हरा क र फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया. बिहार के विधायक अमन पासवान व एनटीपीसी के महाप्रबंधक प्रशांत महापात्रा द्वारा विजेता टीम को सात हजार नकद के अलावा कप व ट्रैक शूट दिया गया. उपविजेता टीम को चार हजार नकद, कप व ट्रैक शूट दिया गया. मैन ऑफ द मैच रहे संतोष कुमार को एक हजार व मैन ऑफ द टूर्नामेंट भूपेंद्र महतो को 11 सौ नकद पुरस्कार दिया गया. इस दौरान आयोजन समिति के मनोहर प्रसाद राम, मयंक कुमार, गुड्डू कुमार, निर्णायक रविरंजन कुमार, संजय राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version