दो गोल दाग सीएससी पोखरिया बना विजेता
तस्वीर: 22 विजेता टीम के साथ अतिथिप्रतिनिधि, मेहरमाईशीपुर क्रीड़ा स्थल पर आठ दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में सीएससी पोखरिया ने दो गोल से जेएचसी ममलखा को हरा क र फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया. बिहार के विधायक अमन पासवान व एनटीपीसी के महाप्रबंधक प्रशांत महापात्रा द्वारा विजेता […]
तस्वीर: 22 विजेता टीम के साथ अतिथिप्रतिनिधि, मेहरमाईशीपुर क्रीड़ा स्थल पर आठ दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में सीएससी पोखरिया ने दो गोल से जेएचसी ममलखा को हरा क र फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया. बिहार के विधायक अमन पासवान व एनटीपीसी के महाप्रबंधक प्रशांत महापात्रा द्वारा विजेता टीम को सात हजार नकद के अलावा कप व ट्रैक शूट दिया गया. उपविजेता टीम को चार हजार नकद, कप व ट्रैक शूट दिया गया. मैन ऑफ द मैच रहे संतोष कुमार को एक हजार व मैन ऑफ द टूर्नामेंट भूपेंद्र महतो को 11 सौ नकद पुरस्कार दिया गया. इस दौरान आयोजन समिति के मनोहर प्रसाद राम, मयंक कुमार, गुड्डू कुमार, निर्णायक रविरंजन कुमार, संजय राम आदि मौजूद थे.