अेाके::सदर प्रखंड के गरबन्ना गांव में धूमधाम से मना सोहराय
तसवीर: 33 सोहराय मनातेप्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के गरबन्ना संताली टोला में सोहराय पर्व को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आदिवासी टोले के लोगों ने मांदर की थाप पर जमकर नृत्य किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कन्हवारा पंचायत के मुखिया परमानंद साह ने भी सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम ग्राम […]
तसवीर: 33 सोहराय मनातेप्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के गरबन्ना संताली टोला में सोहराय पर्व को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आदिवासी टोले के लोगों ने मांदर की थाप पर जमकर नृत्य किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कन्हवारा पंचायत के मुखिया परमानंद साह ने भी सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम ग्राम प्रधान मनीक सोरेन की अध्यक्षता में की गयी. मुखिया श्री साह ने भी सोहराय पर्व को लेकर मांदर की थाप पर सामूहिक रूप से नृत्य किया. इस अवसर पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया. मौके पर बाबूलाल साह, सहदेव साह सहित गुड्डू आदि मौजूद थे.