शादी की नियत से भगायी गयी नाबालिग, मामला दर्ज
गोड्डा कोर्ट. सदर प्रखंड के कन्हवारा गांव के देवानंद मांझी ने नगर थाना में आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री को शादी की नियत से भगाने को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गांव के ही सुमित कुमार साह पर भगाने का अरोप लगाया है. आठ जनवरी 2015 के तकरीबन संध्या आठ […]
गोड्डा कोर्ट. सदर प्रखंड के कन्हवारा गांव के देवानंद मांझी ने नगर थाना में आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री को शादी की नियत से भगाने को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गांव के ही सुमित कुमार साह पर भगाने का अरोप लगाया है. आठ जनवरी 2015 के तकरीबन संध्या आठ बजे शौच के लिये देवानंद की नाबालिग पुत्री गयी हुई थी. इसके बाद वह फिर वापस घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन करने पर गांव के लोगों से पता चला कि उसकी पुत्री को गांव के ही सुमित कुमार साह बराबर बातचीत करते देखा गया था. आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी संख्या 18/15 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.