गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुटा प्रखंड प्रशासन
तसवीर: 17 बैठक में निर्देश देते बीडीओप्रतिनिधि,महगामामहगामा प्रखंड के सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बीडीओ ने प्रखंड स्तर पर बैठक की. प्रमुख शकीला खातून की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक में बीडीओ उदय कुमार ने तैयारी की समीक्षा की. बीडीओ ने बताया कि झंडोत्तोलन कार्यक्रम 8 :30 में किया जायेगा. प्रमुख शकीला […]
तसवीर: 17 बैठक में निर्देश देते बीडीओप्रतिनिधि,महगामामहगामा प्रखंड के सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बीडीओ ने प्रखंड स्तर पर बैठक की. प्रमुख शकीला खातून की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक में बीडीओ उदय कुमार ने तैयारी की समीक्षा की. बीडीओ ने बताया कि झंडोत्तोलन कार्यक्रम 8 :30 में किया जायेगा. प्रमुख शकीला खातून प्रखंड परिसर में झंडोत्तोलन करेंगी. वहीं थाना परिसर में 9:50 बजे व महगामा रेफरल अस्पताल में सुबह 9:25 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. जुटे प्रखंडकर्मियों,पंचायत सेवक व मुखिया को संबंधित पंचायत भवनों में राष्ट्रीय झंडा फहराने के लिये सुनिश्चित किया है. बतााया कि पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक झंडा फहराने में लापरवाही नही बरते. वहीं सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में गणतंत्र दिवस को पूरी इमानदारी से मनाये जाने का निर्देश निर्गत किया है. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा जे पी भगत,महगामा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो सहित आंगनबाड़ी के पदाधिकारी आदि थे.
