यूरिया की क ालाबाजारी पर बंदिश को लेकर डीएओ ने की छापेमारी

प्रतिनिधि,गोड्डाजिले में जारी यूरिया की किल्लत को लेकर मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी गमालियेल हांसदा ने खाद दुकान में छापेमारी की. डीएओ श्री हांसदा ने देर शाम जिला मुख्यालय के गणेश बीज भंडार में छापेमारी कर यूरिया की जांच पड़ताल की. हालांकि यूरिया की एक भी बोरी छापेमारी टीम को हाथ नहीं लगी. गोदाम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि,गोड्डाजिले में जारी यूरिया की किल्लत को लेकर मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी गमालियेल हांसदा ने खाद दुकान में छापेमारी की. डीएओ श्री हांसदा ने देर शाम जिला मुख्यालय के गणेश बीज भंडार में छापेमारी कर यूरिया की जांच पड़ताल की. हालांकि यूरिया की एक भी बोरी छापेमारी टीम को हाथ नहीं लगी. गोदाम में रखे डीएपी व एनपीके के बोरियों की जांच कर श्री हांसदा ने बिक्री पर रोक लगाये जाने का निर्देश दिया है. श्री हांसदा ने बताया कि यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत की जा रही थी. उपविकास आयुक्त पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कालाबाजारी पर रोक लगाये जाने का निर्देश दिया गया था. इस आलोक में खाद दुकानों में छापेमारी की जा रही है. बताया कि जिले में यूरिया की किल्लत है. बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी का ऊंचे दामों पर खाद बेचे जाने की जानकारी दी गयी थी.