ओके::अवैध कोयला लदा दो मोटरसाइकिल जब्त, चालक गिरफ्तार
पथरगामा. पथरगामा थाना क्षेत्र के बारकोप मोड़ व खैरबन्नी के पास से पथरगामा पुलिस ने मंगलवार को अवैध कोयला से लदे दो मोटरसाइकिल को जब्त किया है. यह जानकारी थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि चालक ढेना बासकी व जीतन बासकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. कांड संख्या 5/15 […]
पथरगामा. पथरगामा थाना क्षेत्र के बारकोप मोड़ व खैरबन्नी के पास से पथरगामा पुलिस ने मंगलवार को अवैध कोयला से लदे दो मोटरसाइकिल को जब्त किया है. यह जानकारी थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि चालक ढेना बासकी व जीतन बासकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. कांड संख्या 5/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.