पथरगामा में खाद के दुकान में छापेमारी
16 बोरा यूरिया जब्त-गोदाम में रखा यूरिया का बोरा पकड़ाया-कालाबाजारियों पर कार्रवाई जोरों परप्रतिनिधि, गोड्डाजिले में खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाये जाने को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने छापेमारी की. जिला कृषि पदाधिकारी गमालियेल हांसदा ने जांच के क्रम में पथरगामा के भगत फर्टिलाइजर के दुकान से 16 बोरा यूरिया जब्त किया है. पदाधिकारियों […]
16 बोरा यूरिया जब्त-गोदाम में रखा यूरिया का बोरा पकड़ाया-कालाबाजारियों पर कार्रवाई जोरों परप्रतिनिधि, गोड्डाजिले में खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाये जाने को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने छापेमारी की. जिला कृषि पदाधिकारी गमालियेल हांसदा ने जांच के क्रम में पथरगामा के भगत फर्टिलाइजर के दुकान से 16 बोरा यूरिया जब्त किया है. पदाधिकारियों द्वारा दुकान के प्रोपराइटर जनार्दन भगत से खाद के एवज में कागजात की मांग करने पर कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाने पर कार्रवाई की गयी. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में लगातार हो रही यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है. बताया कि किसानों द्वारा ऊंचे दामों पर यूरिया बेचे जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी. कालाबाजारी पर रोक लगाने को लेकर टास्क फोर्स द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.