फाइनल में गोल्ड स्टार भगैया पांच रन से विजयी
एमबीसी भगैया पांच रन दी मात विधायक ने विजेता व उपविजेता टीम को किया पुरस्कृततसवीर:10 परिचय प्राप्त करते विधायक व 11 संबोधित करतेप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के भगैया मैदान में ज्योति क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. बुधवार को आयोजित फाइनल मैच में गोल्ड स्टार भगैया की टीम ने एमबीसी भगैया की […]
एमबीसी भगैया पांच रन दी मात विधायक ने विजेता व उपविजेता टीम को किया पुरस्कृततसवीर:10 परिचय प्राप्त करते विधायक व 11 संबोधित करतेप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के भगैया मैदान में ज्योति क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. बुधवार को आयोजित फाइनल मैच में गोल्ड स्टार भगैया की टीम ने एमबीसी भगैया की टीम को हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भगैया गोल्ड स्टार की टीम ने विपक्षी टीम पिंडरा को 108 रन का लक्ष्य दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पिंडरा की टीम ने भी 108 रनों बना पाने से मैच ड्रॉ हो गया. इस दशा में आयोजन समिति के द्वारा अलग से एक-एक ओवर का मैच खेलने का मौका दोनों टीमों को दिया गया. सुपर गोल्ड टीम ने इसके बाद विपक्षी टीम पिंडरा को पांच रन से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया.विधायक ने खिलाडि़यों को किया पुरस्कृतइस अवसर पर पहुंचे महगामा विधायक अशोक भगत ने दोनों टीमों को पुरस्कृत किया. विजेता टीम को छह हजार व उपविजेता को चार हजार रुपये प्रदान किया गया. इस अवसर पर विधायक ने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए खिलाडि़यों को खेल की भावना से खेले जाने का अपील की. उन्होंने कहा कि दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया व दर्शकों का काफी मनोरंजन किया. उन्होंने खिलाडि़यों को खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की. इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सचिव राजू कुमार, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष जयकिशोर महतो व भाजपा नेता संतोष आंनद मौजूद थे.