दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
गोड्डा कोर्ट . लकड़मारा की सोनी देवी ने पति अनिल यादव उर्फ रंगीला के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. सोनी देवी ने पति सहित सात को इस मामले में नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सोनी का विवाह 12 वर्ष पूर्व हुआ था. विवाहिता को एक पुत्री भी […]
गोड्डा कोर्ट . लकड़मारा की सोनी देवी ने पति अनिल यादव उर्फ रंगीला के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. सोनी देवी ने पति सहित सात को इस मामले में नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सोनी का विवाह 12 वर्ष पूर्व हुआ था. विवाहिता को एक पुत्री भी है. पत्नी ने पति पर लगातार मारपीट किये जाने सहित दहेज के लिये प्रताडि़त किये जाने का आरोप लगाया है. इस पर खफा होकर पीडि़ता ने इसकी शिकायत मायके वालों से की. पति पर एक लाख दहेज मांगे जाने सहित जान मारने की धमकी भी दिये जाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस से न्याय की गुहार पीडि़ता ने लगायी है.