…..और फिर प्रमुख के खाते से उडा लिया 40 हजार की राशि //साइबर माफियाओं ने जम्मू के पंंूछ से हुआ आंन लाईन

महगामा प्रतिनिधि : महगामा प्रमुख सकीला खातून के महगामा एसबीआई खाता संख्या 32121359986 से 40 हजार रूपये को उड़ा लिया गया है. प्रमुख सकीला खातून के मुताबिक उसके खाते से 5 जनवरी को ही राशि निकाले जानकारी तब मिली जब श्रीमति खातून ने 6 जनवरी को बैंक जाकर स्टेटमेंट ली. जिसमें 40 हजार की राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:04 PM

महगामा प्रतिनिधि : महगामा प्रमुख सकीला खातून के महगामा एसबीआई खाता संख्या 32121359986 से 40 हजार रूपये को उड़ा लिया गया है. प्रमुख सकीला खातून के मुताबिक उसके खाते से 5 जनवरी को ही राशि निकाले जानकारी तब मिली जब श्रीमति खातून ने 6 जनवरी को बैंक जाकर स्टेटमेंट ली. जिसमें 40 हजार की राशि जम्मू के पंुछ जिले के किसी एटीएम द्वारा निकासी किये जाने की पुष्टि हुयी. बाबत श्रीमति खातून ने बताया कि 5 जनवरी को उसके एटीएम की आंन लाईन बिजनस के तहत राशि कई किस्तों में निकासी की गयी है.प्रमुख द्वारा मामले क ी जानकारी महगामा थाना को तथा महगामा स्टेट बैेंक शाखा प्रबंधक ,बीडीओ तक को दी है.बताया गया कि साईबर माफियाओं ने राशि उड़ाने का काम किया है.”मामला साईबर से जुडा है, जानकारी मिली है, गोड्डा में इस क्राइम से निबटने की व्यवस्था नहीं है.”-पास्कल टोप्पों , थाना प्रभारी ” इस तरह की घटना कई बार सुनने को मिला है,पुलिस मामले को लेकर कई बार लोगों को अगाह कर चुकी है कि अपने एटीएम तथा गुप्त 16 डिजीट के कोड को सेयर किसी भी कीमत पर नहीं करें . जानकारी मिली है साईबर क्राईम का मामला है, रिर्पोट की जाएगी”-अजीत कुमार , डीएसपी

Next Article

Exit mobile version