गले में फंदा डाल कर पत्नी की हत्या

गोड्डा : देवदांड़ थाना क्षेत्र के बनकट्टी गांव निवासी अजय मंडल ने दूसरी पत्नी कल्याणी देवी के उकसाने पर पहली पत्नी अनीता देवी की हत्या कर दी. मृतका के पिता हाडीराम मंडल के बयान पर देवदांड़ थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया. क्या है मामला थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव ने बताया कि मृतका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 4:06 AM

गोड्डा : देवदांड़ थाना क्षेत्र के बनकट्टी गांव निवासी अजय मंडल ने दूसरी पत्नी कल्याणी देवी के उकसाने पर पहली पत्नी अनीता देवी की हत्या कर दी. मृतका के पिता हाडीराम मंडल के बयान पर देवदांड़ थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया.

क्या है मामला

थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव ने बताया कि मृतका अजय मंडल की पहली पत्नी थी और दोनों के बीच विवाद चल रहा था. कोर्ट में दोनों पक्ष का मामला लंबित था. दूसरी पत्नी कल्याणी देवी के साथ ब्याह करने के बाद पति द्वारा लगातार मृतका को प्रताड़ित किया जा रहा था. इस बाबत दोनों ओर से पंचायती भी हुयी थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.

इसी दौरान विवाद बढ़ने पर अजय ने अनीता के गले में फंदा डालकर हत्या कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना का खुलासा बुधवार को उस समय हुआ जब मायके वालों ने देवदांड़ थाना को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी ने जब वहां पहुंच कर घर की तलाशी ली, तो घर के पुआल रखने वाले स्थान पर मृतका का शव पाया गया. पुलिस ने शव को ब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

हत्या का मामला दर्ज

थाना प्रभारी ने बताया कि अनीता देवी के पिता ने मामले को लेकर पति अजय मंडल, सौतेला बेटा चंदन मंडल सौतन कल्याणी देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version