चांद-भैरव खेल-कूद प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने दिखाई प्रतिभा
तस्वीर: 21 खेलते खिलाड़ी, 22 पुरस्कृत करते मुखियाबोआरीजोर. दोरमा के छाता मेला मैदान में चांद-भैरव क्लब के 16वें स्थापना दिवस पर एक दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में डुमरकोल ने एक गोल से खिजुरिया को हराया. वहीं क्रीड़ा स्थल में […]
तस्वीर: 21 खेलते खिलाड़ी, 22 पुरस्कृत करते मुखियाबोआरीजोर. दोरमा के छाता मेला मैदान में चांद-भैरव क्लब के 16वें स्थापना दिवस पर एक दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में डुमरकोल ने एक गोल से खिजुरिया को हराया. वहीं क्रीड़ा स्थल में मुर्गा लड़ाई खेल काफी रोचक रहा. इस खेल को देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो गयी थी. रोचक मुकाबले में बाबुपुर के पंकज कोरांग का लाल मुर्गा जिसका वजन दो किलो था, उसने दूसरे मुर्गा को मात देकर प्रथम स्थान पर रहा. जबकि दूसरे स्थान पर खिजुरिया के अनिल हांसदा को मुर्गा रहा. तीसरे स्थान पर दोरमा के पुलिस मुर्मू का मुर्गा रहा. वहीं सौ मीटर दौड़ में सबिता मुर्मू, प्रियंका कुमारी, सोनामुनी मरांडी, 1600 मीटर दौड़ में मनोहर मुर्मू, वीरेंद्र सोरेन, सुनील मरांडी, रिकॉर्डिंग डांस में जेम्स मरांडी, लालजी हेंब्रम, लाल मुर्मू क्रमश: प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. मेघी पंचायत के मुखिया के बाबुलाल मरांडी द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. आयोजन समिति में मनोज मरांडी, दिलीप मंडल, सनत मुर्मू, रवींद्र नाथ सोरेन,पटवारी मुर्मू आदि मौजूद थे.