Advertisement
पोड़ैयाहाट में फरजी ग्राम सभा मामले में रोजगार सेवक पर हुई कार्रवाई
डीसी ने कस्तूरी पंचायत के रोजगार सेवक पर गिरायी गाज पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत कस्तूरी पंचायत में फर्जी ग्राम सभा के मामले में कार्रवाई करते हुए डीसी ने रोजगार सेवक का अनुबंध समाप्त कर दिया है. डीसी राजेश कुमार शर्मा ने कार्य में लापरवाही बरने पर पंचायत के रोजगार सेवक चंदन कुमार पर कार्रवाई […]
डीसी ने कस्तूरी पंचायत के रोजगार सेवक पर गिरायी गाज
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत कस्तूरी पंचायत में फर्जी ग्राम सभा के मामले में कार्रवाई करते हुए डीसी ने रोजगार सेवक का अनुबंध समाप्त कर दिया है. डीसी राजेश कुमार शर्मा ने कार्य में लापरवाही बरने पर पंचायत के रोजगार सेवक चंदन कुमार पर कार्रवाई की है.
डीसी श्री शर्मा द्वारा रोजगार सेवक का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है. इसकी पुष्टि पोड़ैयाहाट बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने की है.
क्या है पूरा मामला
डीसी के निर्देश पर मनरेगा के तहत योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए एक सप्ताह पूर्व जिले के सभी प्रखंडों को ग्राम सभा कराये जाने का निर्देश दिया गया था. इसी आलोक में पोड़ैयाहाट प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना था.
मगर डीसी के निर्देश की अवहेलना करते हुए कस्तूरी पंचायत में कागज पर ग्राम सभा करा दिया गया.इसी मामले को डीसी ने गंभीरता से लेकर रोजगार सेवक पर कार्रवाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement