-विकास कार्यों में कार्यकर्ताओं की भागीदारी तय की जायेगी-शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल की समस्याएं होगी दूरप्रतिनिधि,गोड्डाभाजपा प्रखंड इकाई की बैठक शुक्रवार को सदर प्रखंड के काली मंदिर प्रांगण में की गयी. इस मौके पर उपस्थित गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल ने जीत के लिए जनता का आभार प्रकट किया. इस दौरान विधायक श्री मंडल ने कहा कि विकास की योजनाओं में हर हाल में जनता की भागीदारी होगी. गांव की पेयजल, बिजली व सिंचाई की समस्या को दूर किया जायेगा व विकास योजनाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. इन विकास योजनाओं को संचालित करने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. बताया कि पारदर्शिता के साथ गोड्डा विस क्षेत्र में विकास कार्य होगा. उन्होंने कहा कि विकास कार्य करना उनकी प्राथमिक सूची में शामिल है. किसी भी वर्ग के साथ भेद-भाव नहीं किया जायेगा. कार्यकर्ताओं को विकास की योजनाओं को संचालित करने में सहयोग करने की अपील की.वहीं भाजपा नेता राजेश झा ने राज्य में बहुमत की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. बताया कि भाजपा की सरकार विकास योजनाओं को निश्चित रूप से धरातल पर उतारेगी. वहीं भाजपा जिला महामंत्री मुनचुन झा ने भी क्षेत्र में विकास योजनाओं को स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रख कर संचालित करने को कहा. इसके अलावे जिलाध्यक्ष राजीव मेहता व प्रेमनंदन मंडल ने कहा कि भाजपा की सरकार में सभी का भला होगा. मौके पर भाजयुमो के जिलामंत्री कृष्ण कन्हैया, पवन साह, विष्णु सिंह, निरंजन सिंह, शंकर राय, मनोज गुप्ता, राजेश मंडल, गोपाल झा, सुभाष झा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.———————————-तसवीर:03 में बोलते भाजपा नेता व 04 में बैठे नेता
ओके::फ्लैग-भाजपा की प्रखंड इकाई की बैठक में गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल ने कहा
-विकास कार्यों में कार्यकर्ताओं की भागीदारी तय की जायेगी-शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल की समस्याएं होगी दूरप्रतिनिधि,गोड्डाभाजपा प्रखंड इकाई की बैठक शुक्रवार को सदर प्रखंड के काली मंदिर प्रांगण में की गयी. इस मौके पर उपस्थित गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल ने जीत के लिए जनता का आभार प्रकट किया. इस दौरान विधायक श्री मंडल ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement