महुवा बथान ने एक गोल से बड़ा अमरपुर को हराया

तस्वीर: 25 खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते डीएफओ व अन्य, 26 खेलते खिलाड़ीबोआरीजोरभलगोड़ा डुमरिया मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन डीएफओ राम भरत, रेंजर रामचंद्र पासवान, एसीएच अनिल सिंह द्वारा खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया गया. डीएफओ ने कहा कि खेल में बेहतर करने वाले खिलाड़ी को प्रखंड के बाद जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 9:03 PM

तस्वीर: 25 खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते डीएफओ व अन्य, 26 खेलते खिलाड़ीबोआरीजोरभलगोड़ा डुमरिया मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन डीएफओ राम भरत, रेंजर रामचंद्र पासवान, एसीएच अनिल सिंह द्वारा खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया गया. डीएफओ ने कहा कि खेल में बेहतर करने वाले खिलाड़ी को प्रखंड के बाद जिला व उसके बाद राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए. दो टीम खेलती है. एक जीतती है और एक हारती है. खेल में जीत हार लगा रहता है. खेल से शरीर स्वस्थ रहता है. उदघाटन मैच में महुवा बथान ने एक गोल से बड़ा अमरपुर को पराजित किया. फुटबॉल का फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जायेगा. मौके पर संत थॉमस स्कूल के प्राचार्य फादर जॉर्ज, सुरेंद्र सिंह, पुरुषोतम कुमार, एम रहमान, राजेंद्र झा, जयशंकर मंडल, मनोज मरांडी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version