ओके::इस्ट जोन क्रिकेट चैंपियनशिप में झारखंड टीम में गोड्डा के भोला भी शामिल
नगर प्रतिनिधि, गोड्डाजिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. राष्ट्र व राज्य स्तर पर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. कोलकाता में 19 से 20 जनवरी को होने वाले यूनिक पेंटागुलर इस्ट जोन क्रिकेट चैंपियनशिप फॉर फिजीकल चैलेंज के लिए घोषित झारखंड टीम में गोड्डा से एकमात्र खिलाड़ी भोला पासवान शामिल हुए […]
नगर प्रतिनिधि, गोड्डाजिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. राष्ट्र व राज्य स्तर पर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. कोलकाता में 19 से 20 जनवरी को होने वाले यूनिक पेंटागुलर इस्ट जोन क्रिकेट चैंपियनशिप फॉर फिजीकल चैलेंज के लिए घोषित झारखंड टीम में गोड्डा से एकमात्र खिलाड़ी भोला पासवान शामिल हुए हैं. जिला विकलांग क्रिकेट संघ के सचिव सह संताल परगना प्रभारी सुरजीत झा ने बताया कि टीम में भोला के अलावा देवघर के राम कुमार व चंद्रशेखर, दुमका के सुमन कुमार व विशाल कुमार पाल, साहिबगंज के रवि पांडेय को शामिल किया गया है. ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप में मेजबान पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, बिहार, मणिपुर, ओडिशा व असम की टीम हिस्सा ले रही है. झारखंड की टीम दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद शनिवार शाम रांची से कोलकाता के लिए रवाना हुई.————————————————–तस्वीर: 25 भोला पासवान की