ओके::फ्लैग-पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ ने कहा
-बीआजीएफ योजना के तहत 14 पंचायतों से 14 योजनाओं का हुआ चयन — पंचायत समिति सदस्यों को राशि खर्च कर उपयोगिता जिला को भेजने का निर्देशप्रतिनिधि, बसंतरायप्रखंड के बुनकर भवन में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नूर मोहम्मद ने की. इस मौके पर बीडीओ अमिताभ भगत ने कहा […]
-बीआजीएफ योजना के तहत 14 पंचायतों से 14 योजनाओं का हुआ चयन — पंचायत समिति सदस्यों को राशि खर्च कर उपयोगिता जिला को भेजने का निर्देशप्रतिनिधि, बसंतरायप्रखंड के बुनकर भवन में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नूर मोहम्मद ने की. इस मौके पर बीडीओ अमिताभ भगत ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 को लेकर बीआरजीएफ के तहत 14 पंचायत से 14 योजनाओं का चयन किया गया है. चयनित योजनाओं को जिला परिषद की बैठक में रखा जायेगा. बैठक के दौरान उपस्थित पंसस द्वारा 13 वें वित्त आयोग की राशि खर्च कर उपयोगिता जिला को भेजे जाने की बातों पर बल दिया. बीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 19 लाभुकों की स्वीकृति दी गयी है. सभी पंसस द्वारा 19 लाभुकों की स्वीकृति को सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया है. बीडीओ ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारी नदारद रहेंगे तो उनका दो दिन का वेतन रोक दिया जायेगा. बालू पर बवालबैठक के दौरान उपस्थित सभी पंसस द्वारा बालू पर बवाल मचाया गया. पंसस ने एक स्वर में कहा कि अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है. जिस पर रोक नहीं लगाने से राजस्व को क्षति पहुंच रही है. पंसस द्वारा बालू घाटों की बंदोबस्ती पंचायत स्तर पर कराने की मांग की गयी. ये थे उपस्थितबैठक के दौरान बीइइओ मो रफीक आलम, शैलेंद्र कुमार झा, सुपरवाइजर ऋतु रानी, पंसस कौसर परवेज, वेणु मिश्रा, महरून निसा, चंदा देवी, गजाला, परिणय कुमार प्रफुल्ल, प्र ाद पासी आदि मौजूद थे. —————————————————————-तस्वीर: 26 निर्देश देते बीडीओ, 27 उपस्थित पंसस