ओके::शीतलहर व ठंड ने बढ़ायी मुसीबत
प्रतिनिधि, गोड्डाशीतलहर के प्रकोप के कारण जिले में ठंड बढ़ गयी है. पिछले पांच दिनों से चल रही शीतलहर के कारण जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त है. मंगलवार सुबह भी धूप नहीं निकला. इस कारण लोग सुबह के वक्त रजाई में दुबके रहे. दोपहर 12 बजे के बाद ही धूप निकली. इसके बाद लोगों ने राहत […]
प्रतिनिधि, गोड्डाशीतलहर के प्रकोप के कारण जिले में ठंड बढ़ गयी है. पिछले पांच दिनों से चल रही शीतलहर के कारण जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त है. मंगलवार सुबह भी धूप नहीं निकला. इस कारण लोग सुबह के वक्त रजाई में दुबके रहे. दोपहर 12 बजे के बाद ही धूप निकली. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. ठंड के कारण जिले के तापमान में दो अंकों की गिरावट दर्ज की गयी है. मंगलवार को भी जिले का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया. ठंड के कारण सड़कों पर भी कम आवाजाही दिखी. विभाग के अनुसार शीतलहर के कारण ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. शीतलहर खत्म होने के बाद ही ठंड में कमी आ सकती है.