ट्रैक्टर व मारूति के बीच भिड़ंत

बाल बाल बचा वाहन का चालकघने कोहरे के चपेट में हादसा होने से बचाप्रतिनिधि,महागामामहगामा थाना क्षेत्र के महुआरा के पास घने कोहरे के चपेट में आने से ट्रैक्टर व ममता में भिड़ंत हो गयी. यह घटना मंगलवार की सुबह की है. ट्रैक्टर लौगांय की ओर से आ रही थी व ममता वाहन केंचुआ चौक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 8:03 PM

बाल बाल बचा वाहन का चालकघने कोहरे के चपेट में हादसा होने से बचाप्रतिनिधि,महागामामहगामा थाना क्षेत्र के महुआरा के पास घने कोहरे के चपेट में आने से ट्रैक्टर व ममता में भिड़ंत हो गयी. यह घटना मंगलवार की सुबह की है. ट्रैक्टर लौगांय की ओर से आ रही थी व ममता वाहन केंचुआ चौक से नरैनी की ओर जा रहा था. घने कोहरे के कारण दोनों वाहन आमने सामने आ गये. इस घटना में ममता वाहन के चालक सोनू यादव को हल्की चोटें आयी है. वहीं वाहन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. चालक सोनू यादव ने बताया कि ट्रैक्टर काफी रफ्तार में था. महगामा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पों ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. ना ही दोनों पक्षों की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.