सड़क दुर्घटना में छात्रा का पैर टुटा
मेहरमा. बलबड्डा थाना क्षेत्र के पीरपैंती-गोड्डा मुख्य मार्ग पर घोरीचक के पास सड़क दुर्घटना में इंटर की छात्रा (18) वर्षीय रेणु कु मारी घायल हो गयी. एलपी ट्रक संख्या जेएच09एच/ 9327 बालू लेकर गोड्डा से पीरपैंती जा रहा था इसी क्रम में सड़क पार कर रही छात्रा को ठोकर मार दिया. घटना में छात्रा का […]
मेहरमा. बलबड्डा थाना क्षेत्र के पीरपैंती-गोड्डा मुख्य मार्ग पर घोरीचक के पास सड़क दुर्घटना में इंटर की छात्रा (18) वर्षीय रेणु कु मारी घायल हो गयी. एलपी ट्रक संख्या जेएच09एच/ 9327 बालू लेकर गोड्डा से पीरपैंती जा रहा था इसी क्रम में सड़क पार कर रही छात्रा को ठोकर मार दिया. घटना में छात्रा का दोनों पैर टूट गया. सीएचसी मेहरमा में छात्रा का प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है. इधर, दुर्घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर चालक एलपी ट्रक फरार हो गया.———————–आधा घंटा तक सड़क रहा जामदुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आधा घंटा तक घोरीचक के पास सड़क जाम कर दिया गया. ग्रामीणों द्वारा छात्रा के बेहतर इलाज कराये जाने की मांग की जा रही थी.——————————सूचना पाकर पहंुचे थाना प्रभारीघटना की सूचना पाकर बलबड्डा थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह द्वारा जाम स्थल पहंुच कर ग्रामीणों को समझा कर जाम हटाया गया. ——————————” एलपी ट्रक को पीरपैंती से जब्त कर थाना लाया गया है. चालक पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. एलपी ट्रक के ऑनर से छात्रा के इलाज का खर्च वहन करने को कहा जायेगा.”-हरिनारायण सिंह, थाना प्रभारी, बलबड्डा.