डीसी ने किया मेरिट लिस्ट का पुनरावलोकन, कई गलतियां पायी

–बुधवार को होने वाली काउंसिलिंग की तिथि बढ़ी–बाद में प्रकाशित होगी अगली तिथिसंवाददाता, गोड्डाडीसी राजेश कुमार शर्मा ने मंगलवार देर शाम जेटेट की मेधा सूची का पुनरवलोकन किया. उन्होंने तथ्यों में कई गलतियां पायी और सूची को निरस्त कर दिया है. यह जानकारी उप विकास आयुक्त पवन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मेधा सूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 11:03 PM

–बुधवार को होने वाली काउंसिलिंग की तिथि बढ़ी–बाद में प्रकाशित होगी अगली तिथिसंवाददाता, गोड्डाडीसी राजेश कुमार शर्मा ने मंगलवार देर शाम जेटेट की मेधा सूची का पुनरवलोकन किया. उन्होंने तथ्यों में कई गलतियां पायी और सूची को निरस्त कर दिया है. यह जानकारी उप विकास आयुक्त पवन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मेधा सूची की समीक्षा में पाया गया कि जिले के वेबसाइट सूची में काफी त्रुटियां है. डीडीसी ने बताया कि उपायुक्त ने मेधा सूची को निरस्त कर दिया है. साथ ही बुधवार 21 जनवरी को होने वाली काउंसिलिंग को भी रद्द कर दिया है. अगली तिथि बाद में प्रकाशित करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा मेधा सूची जारी करने के बाद स्थानीय सफल अभ्यर्थियों ने गलत मेधा सूची जारी करने का आरोप लगाया था. अभ्यर्थियों ने डीसी राजेश कुमार शर्मा व डीएसइ को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी. ———————– ”मेधा सूची में गड़बड़ी पायी गयी है. पहले वोकेशनल विषय को हटा कर मेधा सूची का प्रकाशन करना था. लेकिन मेधा जांच टीम के पदाधिकारियों द्वारा इसे जोड़ दिया गया. इस कारण सूची में गड़बड़ी हुई है.”-कमला सिंह, डीएसइ गोड्डा ” मेधा सूची को रद्द कर दिया गया है. जो भी गड़बडि़यां हैं, उसे देख कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. अभी मैं रांची में हूं. आने के बाद कार्रवाई होगी. ”-राजेश कुमार शर्मा, डीसी गोड्डा

Next Article

Exit mobile version