ओके::डीसी के आदेश के बाद जांच कार्य में जुटा विभाग

–मामला मेधा सूची में गड़बड़ी काप्रतिनिधि, गोड्डा डीसी राजेश कुमार शर्मा के निर्देश के बाद जेटेट पास अभ्यर्थियों की मेधा सूची को जांच के लिए भेजा गया है. अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद डीसी ने मंगलवार को मेधा सूची का पुनरावलोकन कर सूची को निरस्त कर दिया था. जांच के बाद मेधा सूची प्रकाशित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 11:03 PM

–मामला मेधा सूची में गड़बड़ी काप्रतिनिधि, गोड्डा डीसी राजेश कुमार शर्मा के निर्देश के बाद जेटेट पास अभ्यर्थियों की मेधा सूची को जांच के लिए भेजा गया है. अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद डीसी ने मंगलवार को मेधा सूची का पुनरावलोकन कर सूची को निरस्त कर दिया था. जांच के बाद मेधा सूची प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है. जांच कार्य में कुल 10 पदाधिकारियों को लगाया गया है. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में बुधवार को दिन भर मेधा सूची से संबंधित फाइलों की जांच की गयी. इस दौरान कर्मियों द्वारा बनाये गये मेधा सूची की जांच के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षाओं में प्राप्त प्राप्तांकों की जांच बारीकी से की गयी. जांच के बाद विभाग द्वारा संबंधित फाइलों की वास्तविकता से उपायुक्त को अवगत कराया जायेगा. तब कहीं जा कर मेधा सूची को प्रकाशित किया जायेगा. ” डीसी के आदेश के बाद फाइलों को जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद मेधा सूची प्रकाशित किया जायेगा. ”-पवन कुमार, उप विकास आयुक्त, गोड्डा ————————————तसवीर: 04 जांच करते पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version