गोड्डा के लिए नामांकन समाप्त, स्क्रूटनी आज, नाम वापसी 17 तक
अंतिम दिन तक कुल 29 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
गोड्डा लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का नामांकन मंगलवार 14 मई को समाप्त हो गया. अंतिम दिन कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन समाप्त होने के बाद आज नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी जिशान कमर व सामान्य प्रेक्षक की देखरेख में नामांकन पत्रों की जांच होगी. देर शाम तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. स्क्रूटनी समाप्त होने के बाद 17 मई को नाम वापस लेने की तिथि है. नाम वापस लेने की तिथि के दिन ही उम्मीदवारों को उनके चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जाएगा. मालूम हो कि नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 29 उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया है, जिसके नाम पर आज विचार किया जाएगा. इस बार सर्वाधिक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है