ओके :: प्रखंड में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

तस्वीर: 15 दौड़ लगाते बच्चेबसंतराय में भी खेल कूद प्रतियोगितातस्वीर: 16 उद्घाटन करते बीडीओमहागामा में भी हुआ खेलकूदतस्वीर: 18 उद्घाटन करते बीडीओ व प्रमुखबोआरीजोर/बसंतराय/महगामा. बोआरीजोर हाइ स्कूल के मैदान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी व प्रमुख सावित्री किस्कू ने किया. प्रतियोगिता में सौ, दो सौ व चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 11:03 PM

तस्वीर: 15 दौड़ लगाते बच्चेबसंतराय में भी खेल कूद प्रतियोगितातस्वीर: 16 उद्घाटन करते बीडीओमहागामा में भी हुआ खेलकूदतस्वीर: 18 उद्घाटन करते बीडीओ व प्रमुखबोआरीजोर/बसंतराय/महगामा. बोआरीजोर हाइ स्कूल के मैदान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी व प्रमुख सावित्री किस्कू ने किया. प्रतियोगिता में सौ, दो सौ व चार सौ मीटर दौड़, लंबी व ऊंची कूद का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बीइइओ मिरगेंद्र बायरा, बीपीओ रमेश सिंह, रमजान अंसारी, तन्नू कुमार मोदी, जयकांत यादव आदि थे.इधर, बसंतराय के उच्च विद्यालय मैदान में भी खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ अमिताभ भगत ने किया. अस अवसर पर बीइइओ मो रफीक आलम, प्रमुख नूर मोहम्मद, बीपीओ अली उमर खान आदि थे.वहीं महागामा प्रखंड के राजेंद्र स्टेडियम मे प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ उदय कुमार व प्रमुख शकीला खातून ने संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर बीइइओ जिआरूल इसलाम, बीपीओ इम्तियाज भारती, मो मोजफ्फर आदि थे.