महागामा पुलिस ने पांच टन कोयला किया जब्त
दबंग नेता को गिरफ्तार कर भेजा जेलतस्वीर: 19 व 20 जब्त ट्रैक्टर कीप्रतिनिधि, महागामागुरुवार को महागामा थाना की पुलिस ने बिहार झारखंड के सीमावर्ती इलाके दिग्घी के पास से अवैध कोयला लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. थाना प्रभारी पासकल टोप्पो ने बताया कि ट्रैक्टर संख्या (बीआर 10 जी/4796) व (बीआर 10 जी/9404) से […]
दबंग नेता को गिरफ्तार कर भेजा जेलतस्वीर: 19 व 20 जब्त ट्रैक्टर कीप्रतिनिधि, महागामागुरुवार को महागामा थाना की पुलिस ने बिहार झारखंड के सीमावर्ती इलाके दिग्घी के पास से अवैध कोयला लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. थाना प्रभारी पासकल टोप्पो ने बताया कि ट्रैक्टर संख्या (बीआर 10 जी/4796) व (बीआर 10 जी/9404) से अवैध कोयला लोड कर बिहार ले जाया जा रहा था. दोनों ट्रैक्टर से करीब पांच टन कोयला जब्त कर लिया गया है.सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहे डीपी को किया ध्वस्तमहागामा थाना की पुलिस ने अवैध कोयला से लदे ट्रैक्टर को दिग्घी के पास जब्त करने बाद उसी स्थान पर चल रहे अवैध कोयला डिपो को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी श्री टोप्पो व पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में डीपो पर कार्रवाई की गयी.दबंग नेता को गिरफ्तार कर भेजा जेलमहागामा पुलिस की सीमावर्ती क्षेत्र में कोयला माफियाओं पर दबिश बढ़ने पर नेताओं का जोर पुलिस पर बढ़ने लगा है. कार्रवाई से आग बबूला होकर बिहार के एक नेता अमरेंद्र चौधरी महागामा थाना पहंुच कर थाना प्रभारी से उलझ पड़े और गश्ती वाहन पार्टी को भी गाली गलौज किया. एसपी के निर्देश पर महागामा थाना प्रभारी ने दबंग नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.—————————–” सुबह थाना परिसर में काम कर रहे थे. इस क्रम में अमरेंद्र चौधरी द्वारा अपने आप को नेता कहते हुए मुझे अपमानित करने का कार्य किया. सिपाही के साथ गाली गलौज किया. गत दिनों पकड़े गये कोयला चोर को भगाने की कोशिश व सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.”-पासकल टोप्पो, थाना प्रभारी महागामा.